Dashboard | ideal study Centre dhaka | Ideal coaching centre dhaka | ideal dhaka|



आइडियल स्टडी सेन्टर- यह कोचिंग संस्थान  ढाका के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शीर्ष स्थान पर है | यहाँ से प्रत्येक वर्ष सैकड़ो बच्चें बोर्ड परीक्षा में अच्छें अंकों से उतीर्ण होते है| इस  कोचिंग संस्थान के बच्चें  कई सत्रों में "जिला टॉपर" एवं "अनुमंडल टॉपर" भी रहा है | इसका कारण यह है कि इस संस्थान के सभी शिक्षक अनुभवी एवं प्रक्षिशित है जिनका उद्देश्य न केवल बच्चों में प्रत्येक विषय के प्रति रूचि लाकर पढ़ना एवं सम्बंधित विषय में या सम्बंधित टॉपिक के बारे में पूर्ण व्याख्या कर पढ़ाने के साथ-साथ प्रश्न पूछने की आजादी देना है बल्कि इसके साथ-साथ बच्चों में शिष्टाचार को बढ़ावा देना भी है |

इस कोचिंग संस्थान में वर्ग 8वीं से 10वीं तक की तैयारी विशेष रूप से करायी  जाती है | अपने बच्चें के उज्जवल भविष्य के लिए आज ही दाखिला कराएँ |

  

Post a Comment

0 Comments